नई दिल्ली, जून 20 -- इंग्लैंड के हेडिंग्ले में भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए कप्तान शुभमान गिल के नेतृत्व में टेस्ट खेलने उतरी और उसके साथ ही, भारतीय क्रिकेट के नए दौर का आगाज हो गया। करीब डेढ़ दशक से भारतीय टेस्ट क्रिकेट का चेहरा रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी के बिना उतरी टीम अधूरी सी लग रही है। टीम में जो बड़ा सूनापन पैदा हुआ है, उसे भरने की जिम्मेदारी नई टीम इंडिया पर है। अगर हम पिछली टेस्ट टीम को देखें, तो उसके कुछ ही सदस्य इस नई टीम का हिस्सा हैं। वरिष्ठों में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, के एल राहुल और ऋषभ पंत पर सर्वाधिक दारोमदार होगा। कोई शक नहीं कि विराट कोहली की कमी मैदान पर खल रही है। जब विराट मैदान पर होते थे, तो अपनी चपलता से एक अलग ही रौनक बनाए रखते थे। खैर, हरेक खिलाड़ी का अपना वक्त होता है। क...