मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। एमपीएस क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को मुरादाबाद टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच दो दिवसीय रहेंगे और सभी एक-एक पारी के मैच होंगे। एक दिन में 90 ओवर का खेल खेला जाएगा। पहले दिन 22 यार्ड और मेजबान एमपीएस के बीच मैच खेला गया। यार्ड टीम को आखिरी दिन जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत है। तो मेजबान टीम अभी लक्ष्य से 72 रन दूर है। 22 यार्ड के लिए पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश यादव और अनंत ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 67 रन जोड़े। तभी अनंत 41 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान दीप ने 91 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज दिव्यांश 114 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए...