मेरठ, अक्टूबर 13 -- हस्तिनापुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अनुराग पोसवाल का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के कैंप के लिए हो गया है। गांव रानी नंगला के मूल निवासी अनुराग ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट का प्रशिक्षण मेरठ के विक्टोरिया पार्क में कोच संजय रस्तोगी और मो. शाहिद से प्राप्त किया है। दाएं हाथ के फास्ट बॉलर अनुराग इससे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 व अंडर-23 का कैंप भी कर चुके हैं। अनुराग दिल्ली के लिए आईपीएल में भी खेल चुके हैं। यूपी टीम के कोच ज्ञानेंद्र पांडेय के निर्देशन में टीम 16 अक्तूबर को बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...