घाटशिला, दिसम्बर 15 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट मैच, राखा कॉपर स्टेडियम में जादूगोड़ा बनाम डुमरिया के बीच मैच खेला गया। राखा कॉपर स्टेडियम में जादूगोड़ा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 22.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जिसमें राहुल बोदरा ने 35 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके 1 छक्के के मदद से 41 रन , देव विशाल सिंह 31 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके, 1 छक्के के मदद से 44 रन बनाएं। डुमरिया की ओर से गेंदबाजी में सुमित बेरा 2.2 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट,अनिल गिरि 6 ओवर 1 मेडन 15 रन देकर के 2 विकेट, आकाश बेरा 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, प्रशांत सोरेन 6 ओवर 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने डुमरिय...