मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में कमर्शियल टीम ने बड़ी आसानी से ब्रिज शाखा टीम का आठ विकेट से हरा दिया। टीम के लिए दिलीप सिंह ने 42 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे मैच में आरपीएफ ने 31 रनों से जीत दर्ज की। मंगलवार को पहले मैच में कमर्शियल ने टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी ब्रिज शाखा की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए नौ विकेट के नुकसान पर कुल 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमर्शियल विभाग की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाते हुए आठ विकेट से मैच में विजय प्राप्त की। कमर्शियल टीम से दिलीप सिंह 42 गेंदों पर 10 चौकों व एक छक्के की मदद...