मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में खेली जा रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मैच खेले गए। जिसमें कमर्शियल ने 72 रन और आपरेटिंग ने तीन विकेट से अपना मैच जीता। दिन का पहला मैच कमर्शियल और सी एंड डब्लू शाखा के बीच खेला गया। जिसमें सीएंडडब्ल्यू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी कमर्शियल शाखा की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए नौ विकेट के नुकसान पर कुल 199 रन बनाए। सीएंडडब्ल्यू की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 127 रन ही बना सकी I कमर्शियल शाखा की टीम ने 72 रन से मैच में जीत हासिल की I दिन का दूसरा मैच इलेक्ट्रिकल (जी) और आपरेटिंग शाखा के बीच खेला गया। आपरेटिंग शाखा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी के मैदान में उतरी इलेक...