मुरादाबाद, मई 3 -- मुरादाबाद। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एसआर प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच एसआर किंग्स और केजीएन चैलेंजर के बीच मैच खेला गया, जिसमें एसआर किंग्स ने 31 रन से जीत हासिल की। दूसरा मैच एसआर इंडियन और चिश्ती सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें एसआर इंडियन ने 3 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच अंश गौतम को चुना गया। अंपायर की भूमिका में मौहम्मद सायम और शमशाद अल्वी रहे। इस अवरसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ मलिक, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ी, मो़ हसीन, मो़ शाहिद, मो़ हसीब, सरफराज पाशा, मो़ खालिद, मो़ उमर, ओम दत्त शर्मा, तरुण चीमा, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...