प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मुकाबला आत्रेय अकादमी और गोमती ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आत्रेय अकादमी ने आर्यन के 37 और हसन के 38 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोमती ग्लोबल स्कूल की पूरी टीम 10 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 85 रनों पर ही ढेर ही हो गई। आत्रेय अकादमी के हसन को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। दिन का दूसरा मैच आनंदवन इंटर कॉलेज और बीएसएस अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आनंदवन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीएसएस अकादमी ने रेहान खान के 27 और शोरबा यादव के 27 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 149 रन बनाया।...