गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन। आईपीएल विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाज यश दयाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। उनके खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद थाना इंदिरापुरम ने पुलिस पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मजिस्ट्रेट के बयान में पीड़िता अपने आरोपों पर कायम रहती है तो तुरंत टीमों को क्रिकेटर की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़िता की मुख्यमंत्री पोर्टल व महिला आयोग को भेजी शिकायत पर जांच के बाद थाना इंदिरापुरम में यश दयाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विधि विशेषज्ञों के मुत...