बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती। ग्राम प्रधानी की रंजिश को लेकर सोनहा थाना क्षेत्र के चंदोखा निवासी क्रिकेटर शुभम पांडेय व उनके परिजनों को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। शुभम पांडेय के चाचा जितेंद्र पांडेय ने सोनहा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जितेंद्र पांडेय ने कहा है कि गांव के ही एक दबंग पुरानी रंजिश को लेकर लगातार धमकियां दे रहे हैं। उनके भतीजे वर्तमान में कर्नाटक में खेल रहे शुभम पांडेय को फोन पर धमकियां दी जा रही है। लगातार मिल रही धमकियों से परिवार के लोग परेशान हैं। जितेंद्र पांडेय ने मांग किया है कि दोषी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...