प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला, दहिलामऊ दक्षिणी सभासद तुषार दत्त मिश्रा, पूर्व बीडीओ एसपी सिंह, पूर्व कर्नल देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। शनिवार को क्रिकेट का पहला मैच स्टेडियम रेड और स्टेडियम ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन का स्कोर बनाया। जवाब देने उतरी स्टेडियम ब्लू की टीम ने यह मैच 19.5 ओवरों में 126 रन बनाकर जीत लिया। मैन ऑफ द मैच स्टेडियम ब्लू के कप्तान पर्व तिवारी रहे। दिन का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। यह मैच रविवार को होगा। इस मौके पर उपजिला खेल अधिकारी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक ...