प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 13 -- प्रतापगढ़। खेल स्टेडियम चल रहा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दूसरा सेमीफाइनल भदोही ने जीत लिया। सोमवार को स्टेडियम रेड से फाइनल मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने 25 ओवर में छह विकेट खोकर 147 रन बनाए। आदित्य ने 54 रन की पारी खेली। अयोध्या की तरफ से मानसी ने तीन और ओजस ने चार विकेट लिया। जवाब में अयोध्या की टीम 23 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओजस ने 38 रनों का योगदान दिया। देव ने तीन और शिवांश ने चार विकेट लिया। सोमवार सुबह नौ बजे स्टेडियम रेड और भदोही की टीम में फाइनल मुकाबला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...