मऊ, जनवरी 5 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुरादपुर में चल रहीं स्व. रक्षा यादव स्मृति जय सैयद बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दरगाह और कुसुम्हा के बीच तीसरा मैच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ग्राम प्रधान रामबचन यादव ने फीता काटकर किया। वहीं मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहें है। आयोजक मंडल भी प्रतियोगिता की सफलता पर काफी हर्षित है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मीरा शाह क्रिकेट क्लब दरगाह और कुसुम्हा के बीच मैच खेला गया। अंपायरों द्वारा मैच का सिक्का उछाला गया, जो दरगाह के पक्ष में गिरा। टांस जीतकर दरगाह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए आए ओपनरों ने पहले ही ओवर से तेज शुरुआत की। और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 177 रनों का विशाल लक्ष्य कुसुम्हा के साम...