देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर रविवार को खेल विभाग ने क्रास कंट्री रेस की प्रतियोगिता आयोजित की। यह प्रतियोगिता रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के चारों ओर दौड़ लगाकर हुई। एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ कराया। इसके बालक वर्ग में 65 और बालिका वर्ग में 63 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सन्नी कुमार यादव और बालिका वर्ग में आंचल निषाद ने प्रथम स्थान पर प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सतवीर प्रसाद और आंचल पासवान रहे। तीसरा स्थान पर सचिन गौड़ और ज्योति सिंह ने हासिल किया। चौथा स्थान यश कुशवाहा और अर्पिता चौहान ने प्राप्त किया। पांचवे स्थान पर राजन गुप्ता और रोशनी निषाद रहे। छठवां स्थान मिथिलेश पाल और प्रीति निषाद ने हासिल किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी ...