रायबरेली, मार्च 17 -- ऊंचाहार संवाददाता। नगर के थाना रोड पर रेलवे क्रॉसिंग का बूम खराब होने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनती रही। फाटक के एक बूम खराब होने से राहगीर बीच रेलवे लाइन पर फंसे गए। बाइक सवार हाथ से फाटक के बूम को उठाकर निकलते रहे। नगर के ऊंचाहार सलोन मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग का एक बूम खराब हो गया। सोमवार को दिन में ट्रेन निकलने पर फाटक का एक बूम खराब होने से जाम की स्थिति बन गई। एक बूम ऊपर उठने से लोग रेलवे लाईन के बीच फंस गए। बाइक सवार खराब बूम को अपने हाथों से उठा उठाकर निकलते रहे। भीषण जाम के बीच शाम तक रेलवे विभाग के इंजिनियरिंग विभाग बूम की मरम्मत में जुटे रहे। शन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी है। रेलवे फाटक 43 सी का बूम जाम हुआ है। उसकी मरम्मत कराई जा रही है। इनसेट: पुल में मरम्मत के चलते पांच ...