उन्नाव, अगस्त 18 -- उन्नाव। एग्री स्टैक डिजिटल क्राप सर्वे पर पंचायतों ने ऐतराज जताकर इसे न कर पाने पर असमर्थता जाहिर की है। पंचायत सहायक के लिए दिए जा रहे अल्प मानदेय और बिना संसाधनों से यह कार्य करना मुश्किल होगा। सभी ने सिटी मजिस्टे्ट को ज्ञापन देकर क्राप कार्य की जिम्मेदारी से खुद को दूर रखने की बात कही। सोमवार को पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंची अंजली, मानसी, सृष्टि, पूनम, सुलेखा आदि ने बताया कि क्रॉप सर्वे कार्य पंचायत सहायकों के लिए न तो व्यावहारिक है और न ही संभव। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सहायक पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन करते हैं, जबकि डिजिटल क्रॉप सर्वे पूरा कृषि विभाग का कार्य है। सहायकों को इस कार्य में लगाए जाने से उनके मूल कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने ...