बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिसमस की खुशी में क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च में सजावट और तैयारी के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी शुरू हो गया है। मेथोडिस्ट चर्च की सोशल कंसर्न समिति और युवा समिति (मेथोडिस्ट यूथ फेलोशिप) के संयुक्त प्रयास से मिशन अस्पताल प्रांगण में बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मसीही समाज के साथ कैंपस के अन्य निवासी भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। डॉ. डोनाल्ड बी लाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक अंडर-15, अंडर-19, अंडर-25 और उससे ऊपर के वर्गों के सेमीफाइनल मैच खेले गए। टूर्नामेंट का संचालन पादरी सुनील के मसीह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों तथा युवा फेलोशिप टीम द्वारा किया जा रहा है। आज कई श्रेणियों में रोमांचक मुकाबले खेले गए, जबकि फाइनल छह दिसंबर को होगा। सात दिसम्बर रविवार को सु...