हरदोई, नवम्बर 18 -- सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल टड़ियावां। सिरसापुर निवासी श्रीकृष्ण के अनुसार 17 नवंबर की शाम उसका 32 वर्षीय बेटा ज्ञानेंद्र बाइक से भोजईपुरवा जा रहा था। बीघारामपुर के पास अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् सरेराह युवक की पिटाई, तीन पर रिपोर्ट दर्ज टड़ियावां। तौलेपुरवा निवासी सोबरन ने आरोप लगाया कि 20 नवंबर को खेत से लौटते समय रामकिशुन, रामकुमार और प्रभाष ने गालियां देते हुए उसकी पिटाई की। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् शराब के बाद समोसा खाने को लेकर विवाद, युवक गंभीर घायल हरपालपुर। कर्ता गांव निवासी रोहित शराब पी...