कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल बुधवार को क्राइम मीटिंग लेंगे। ऐसे में देर रात तक थानेदार दस्तावेजों में विवेचना और अपराध के आंकड़े दुरुस्त करते रहे। माना जा रहा है कि पिछली क्राइम मीटिंग की तरह सबसे पीछे रहने वाले थानेदारों पर गाज गिर सकती है। पुलिस आयुक्त ने पहली क्राइम मीटिंग में ही तय कर दिया था कि सबसे पीछे रहने वालों की थानेदारी जाएगी। बता दें पिछली मीटिंग में महाराजपुर स्वरूप नगर सचेंडी समेत पांच थानेदारों को हटाया गया था। बीते रविवार को एसीपी की क्राइम मीटिंग में भी कई को फटकार लगाई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली क्राइम मीटिंग के बाद कई बड़े फेरबदल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...