लखनऊ, नवम्बर 21 -- फेसबुक पर हुआ प्रेम, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण रहीमाबाद। रहीमाबाद क्षेत्र की एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप में एक युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वर्ष 2022 में युवती की पहचान फेसबुक पर रिशी यादव, निवासी भुलभुला खेड़ा, मलिहाबाद से हुई। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और मुलाकात शुरू हो गईं। युवती का आरोप है कि रिशी यादव उसे लखनऊ बुलाकर शादी का आश्वासन देता रहा और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवक शादी से लगातार कतराने लगा और अंततः इनकार कर दिया। हैकरों ने खाते से उड़ाए 98 हजार लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र के शारदा नगर योजना में रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर हैकरों ने यूपीआई के माध्यम से 98 ह...