बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम जनवारा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि पुत्री शिवमोहन डिग्री कॉलेज में प्रवेश पत्र लेने गई थी। तभी रास्ते में ही घात लगाए अमन उर्फ भूरा निवासी ग्राम उमरी थाना बबेरू ने साथियों के साथ पुत्री को अगवा कर लिया। लगभग डेढ़ माह बीत गए हैं। आज तक पुत्री का पता नहीं चला। पुलिस ने 22 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया था। आज तक कुछ नहीं हुआ। पीड़ित ने किसी सक्षम अधिकारी या क्राइम ब्रांच से जांच कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...