मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, संवाददाता। नौचंदी थाना क्षेत्र के सम्राट पैलेस कालोनी के पास लगे एटीएम से पैसे निकालने गए रिटायर्ड दरोगा का एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित जयपाल सिंह ने थाने में धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। शास्त्री नगर निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस से दरोगा के पद से रिटायर्ड है। बीते 9 फरवरी को सम्राट पैलेस कालोनी के पास लगे एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पैसे निकालते समय वहां खड़े एक युवक ने उनका पासवर्ड देख लिया। झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। कार्ड उनके दामाद जितेन्द्र का था। उसने एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल लिए। उधर, नौचंदी इंस्पेक्टर इलम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...