अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अतरौली, संवाददाता। रामघाट रोड़ स्थित एक कालेज में पुलिस की साइबर क्राइम, मिशन शक्ति और यातायात नियमों का पालन करने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसएसपी नीरज जादौन ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से कोई भी घटना न छिपाएं। आपके आसपास होने वाली हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी पुलिस से शेयर करें। घटनाओं को छिपाने से क्राइम बढ़ता है। मोबाइल नंबर पर आने वाली अंजान कॉल से सावधान रहें। किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी और ओटीपी आदि शेयर न करें। फोन पर डराकर पैसे ऐंठने वाले लोगों से सावधान रहें और पुलिस को तुरंत सूचना दें। 1930 नंबर पर जानकारी दें। साइबर क्राइम को हम सभी की जागरूता से रोका जा सकता है। यातायात नियमों पालन करें और बाइक पर हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर चलें। आपकी जान कीमती है इसे परिजनों व देश के लि...