चम्पावत, जनवरी 21 -- चम्पावत के क्रांतेश्वर का जंगल आग की चपेट में आ गया। आग लगने से बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा। वनाग्नि से वातारवण में धुंआ फैल गया। चम्पावत के क्रांतेश्वर मंदिर के जंगल में बुधवार पूर्वान्ह आग लग गई। हवा चलने से आग बेहद तेजी से जंगल में फैल गई। इससे बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा। वनाग्नि से बड़ी संख्या में कीट, पतंगे और सरीसृप वर्ग के जीवों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्रांतेश्वर जंगल में ठंड के इस सीजन में दूसरी बार आग लगी है। करीब एक पखवाड़े पूर्व भी क्रांतेश्वर के जंगल में आग लग गई थी। चम्पावत के रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि जंगल में आग लगाने वालों पर नजर रखी जा रही है। बताया कि आग लगाते पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ क...