मेरठ, जुलाई 5 -- क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ ने शुक्रवार को कमिश्नरी चौराहा स्थित क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौराना कोतवाल के प्रपौत्र तस्वीर सिंह चपराणा ने बताया कि 4 जुलाई 1857 की रात को अंग्रेजों ने धनसिंह कोतवाल और उनके गांव पांचली खुर्द पर तोपों से हमला कर दिया था। 40 लोगों को फांसी पर लटकाया गया था। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर देवेश शर्मा, बले सिंह, अंकुर मुखिया, मनीष प्रजापति, सुरेंद्र वर्मा, कैप्टन सुभाष चंद, अशोक चौधरी, सत्येंद्र भड़ाना, पंकज चौहान, चेतन सिंह, गुलजार सिंह, गौरव दत्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...