मेरठ, अगस्त 15 -- सरधना अकलपुरा गांव में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान 1887 क्रांति के जननायक वीर बलिदानी बाबा नरपत सिंह को याद किया। साथ ही देश के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गांव में तिरंगा रैली निकालकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोगों ने अकलपुरा गांव को बलिदानियों का गांव घोषित करने के साथ-साथ शहीद स्मारक का निर्माण कराने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल चौहान ने की। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति में बाबा नरपत सिंह ने शौर्य का परिचय देते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। 22 जुलाई 1857 को अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिए थे। संगोष्ठी का संचालन सलावा इंटर कॉलेज के शिक्षक अजय सोम ने किया। इस दौरान राजकुमार, योगेंद्र, श्रीओ...