मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाराडीह पहाड़ी स्थित एक क्रशर प्लांट पर शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हाल में युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक ट्रक की चपेट में आ गया था। उधर, परिजनों का कहना है कि क्रशर प्लांट में मौत हुई है, उन्हें घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाए। मांगों के समर्थन में वह प्लांट के सामने शव रखकर हंगामा करने लगे। समझाने पहुंची पुलिस से भी उनकी नोकझोंक हुई। पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। अहरौरा के कोइरान बाजार मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मंटू उर्फ मृत्युंजय मौर्य क्रशर प्लांट पर घूम-घूम कर गिट्टी लोड कराने का काम करता था। दोपहर लगभग बजे वह बाइक से क्रशर प्लांट पर गया था। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि भंडारी देवी मंदिर के पूरब ओर बाराडीह की पहाड़ी स्थित एक क्रशर प्लांट के स...