पाकुड़, नवम्बर 17 -- महेशपुर, एक संवाददाता। रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी गांव स्थित पातु शेख के क्रशर का दीवाल गिरने से पश्चिम बंगाल के नईनीगंगड्डा निवासी 48 वर्षीय मोईद अली की मौत हो गई। जबकि इस घटना में ओपी क्षेत्र के पलसा गांव निवासी 45 वर्षीया लिटन शेख मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटना के सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विवेक कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट भिजवाया। साथ ही ओपी प्रभारी रामपुरहाट अस्पताल पहुंच कर घटना की छानबीन किया। वहीं इलाज के दौरान मोईद अली की मौत हो गई। इसके बाद ओपी प्रभारी ने जख्मी लिटन शेख से घटना की जानकारी लिया। जख्मी के अनुसार वह उस क्रशर प्लांट में मजदूर का काम करता था। जबकि मृतक मोईद अली मैनेजर का काम करता था। शनिवार को दोनों क्रशर का काम देखने के लिए क्रशर के नीचे ...