सीतामढ़ी, अप्रैल 12 -- सीतामढ़ी। जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली में क्रय-विक्रय एवं नीलामी समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। जिसमें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. सुरेन्द्र राय, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, प्रो. नवल किशोर, डॉ. संतोष कुमार गौड़, प्रो. संजय कुमार शामिल हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने महाविद्यालय में चल रहे तमाम कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष संचालन का भी जायजा लिया। प्राचार्य ने बताया कि शेष विकास कार्यों को त्वरित सम्पादन करा लिया जाएगा। साथ ही सम्भावित विकास कार्यों की रूपरेखा के लिए प्रधान सहायक को दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...