जहानाबाद, अगस्त 31 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जहानाबाद जिला संगठन की बैठक शनिवार को होटल ताज रेस्ट हाउस में आयोजित की गई।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने की। जबकि महासचिव प्रभाकर कुमार, उपाध्यक्ष (मगध ज़ोन) अमरेन्द्र कुमार तथा संयुक्त सचिव (मगध ज़ोन) महेन्द्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में क्रय-विक्रय बिल और उससे संबंधित दस्तावेजों को अद्यतन रखने की हिदायत दी गई। साथ ही एक्सपायरी दवाओं को नियमानुसार नष्ट करने पर जोर दिया गया। जिला इकाई ने साप्ताहिक बंदी के नियमों की अवहेलना पर चिंता जताई और कहा कि इस पर सख्ती से अमल किया जाना चाहिए।दवाओं पर छूट को लेकर पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अत्यधिक छूट देने वाले दुकानदारों की पहचान कर उनकी दुकानों की जांच कराई जाएगी, ...