बेगुसराय, दिसम्बर 1 -- मंझौल। हसनपुर चीनी मिल के बाह्य क्रय केंद्रों पर 01 दिसंबर 2025 से किसानों के गन्ना लदे वाहनों का तौल शुरू हो गया है। किसान जिनको चालान मिल चुका है, वे अपना गन्ना काटकर क्रय केन्द्रों पर ला रहे हैं। गढ़खोली ए, गढ़खौली बी, पहसारा समेत अन्य वाह्य क्रय केंद्रों पर किसानों के गन्ना लदे वाहनों का तौल शुरू हो गया है। यह जानकारी देते हुए हसनपुर चीनी मिल के सीओ रामनाथ सिंह ने बताया कि 02 दिसंबर 2025 से हसनपुर चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...