बिजनौर, दिसम्बर 6 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन की ओर से किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं व मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर मासिक पंचायत आयोजित की गयी। एसडीएम को संबधित ज्ञापन भी सौंपा। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की ओर से एसडीएम कार्यालय के बाहर मासिक पंचायत हुई। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य में वृद्धि से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन गन्ना मूल्य वृद्धि के बाद शुगर मिलों के क्रय केंद्रों ने गन्ने के भाड़े पर रेट बढ़ा दिए, गन्ना छिलाई करने वालों ने रेट बढ़ा दिए। दवाई खाद और पानी तो पहले ही आसमान छू रहे हैं। ऐसे मे किसानों का भला कैसे होगा। किसान साथियों से अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद की अनुप...