बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिल्सी। भाकियू टिकैत के पदाधिकारी नगर की गल्ला मंडी स्थित सरकारी क्रय केंद्र पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। इस दौरान न अधिकारी मौजूद थे, न कर्मचारी। कांटा भी बाहर ही पड़ा मिला। यूनियन के जिला प्रवक्ता शाहिद अली ने मौके का वीडियो बनाया। तहसील पहुंच कर एसडीएम प्रेमपाल सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र के बैनर पर एक अक्तूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक खुलने की तिथि दर्ज है, लेकिन केंद्र 30 नवंबर को खुला और छह दिसंबर को बंद कर दिया गया। डिप्टी आरओ को फोन करने पर जवाब नहीं मिला। यूनियन ने आरोप लगाया कि जिले के कई क्रय केंद्रों पर रिकॉर्ड में 600 क्विंटल खरीद दिखा दी जाती है, जबकि मौके पर एक कांटे से मुश्किल से 200 क्विंटल खरीद हो पाती है। बदायूं में बाजरा माफियाओं की सक्रियता और किसानों...