नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बुलायी गयी बैठक से वरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने नाराजगी जतायी। कड़े लहजे में भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही यह निर्देश दिया कि विधानसभा की समितियों की बैठक में भी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव स्तर के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हों। बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू हो रहा है। 3 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी गंभीर रहने का निर्देश दिया। आगे से पदाधिकारी इस बात ...