जमुई, सितम्बर 9 -- झाझा, निज संवाददाता क्या पुलिस का एकबाल....पुलिस का खौफ बदमाशों के बीच खत्म हो रहा है। लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने और उन्हें सुरक्षा देने की जिम्मेदारी निभाने वाले खुद इतने असुरक्षित क्यों हो जा रहे हैं, आखिर क्या वजह है कि पुलिस आए दिन पिट जा रही है.....हालिया समय में पुलिस पर जानलेवा हमले या पथराव की कई घटनाओं के बाद शनिवार को बरहट थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद उक्त सवाल हर किसी की जुबां पर तैरते मिल रहे हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होते एक वीडियो, जिसकी 'हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है, में हमलावरों के आतंक से रोती नजर आती एक महिला दारोगा व हाथ जोड़कर हमलावरों से माफी मांगता नजर आता एक रायफलधारी जवान वाले दृश्य अमन चैन पसंद लोगों को कहीं अधिक विचलित करते दिखे। वाकई,ये घटनाएं काफी चिंताजनक और...