नई दिल्ली, जुलाई 29 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो वापस आ रहा है दूसरे सीजन के साथ। शो की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ तो अनुपमा शो से इसे कम्पेयर करने लगे। इतना ही नहीं कुछ ट्रोलर्स ने तो यह तक कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी आने के बाद रुपाली गांगुली के शो अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा। एकता कपूर तो इस कम्पैरिजन पर अपनी बात रख चुकी हैं। वहीं अब रुपाली ने इस पर अपनी बात रखी है।क्या बोलीं रुपाली रुपाली ने जूम से बात करते हुए कहा, 'एकता जी का बड़प्पन है कि वो इतनी अच्छी-अच्छी बातें कर रही है। ये सच ही है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक याद है। हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि वो हमारे चैनल पर शो वापस आ रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि आप कैसे अनुपमा को क्योंकि सास भी कभी बहू थी से कम्पेयर कर सकते हो।' रुपाली ने आगे एकता कपूर की तारीफ क...