धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, संवाददाता नकली बीज को बाजार में आने से रोकने की तैयारी हो चुकी है। धनबाद के किसानों को असली बीज की पहचान करने में परेशानियों का सामना नहीं करना होगा। बीज के पैकेट पर क्यूआर कोड और बारकोड जैसी व्यवस्था हो सकती है। धनबाद में हाइब्रिड या देसी बीज, सभी को बाजार में बेचने से पहले सरकारी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। बाजार में आ रहे हर बीज के पैकेट पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य होगा। किसान बस अपने फोन की मदद से कोड स्कैन करेंगे और पता कर सकेंगे कि बीज असली है या नकली। इसके अलावा भी किसानों को बीज से जुड़ी अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। किसान बीज की कंपनी, एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी भी जान सकेंगे। किसान खेत में पैदा बीज बचा सकता है और दोबारा बो सकता है। इसके अलावा गांव के दूसरे किसानों के साथ बदल भी सकता है, लेकिन किसान ब...