आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़ । एआर कोऑपरेटिव अजय कुमार ने कहा कि किसान निर्धारित मूल्य 266 रुपए 50 पैसे पर समितियों से क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर खाद प्राप्त कर सकते हैं। किसी उर्वरक केंद्र या समिति द्वारा अधिक मूल्य की मांग किए जाने पर तत्काल जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निबंधक सहकारिता को सूचित करें। स्वरोजगार को मिलेगा राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ आजमगढ़। उप श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ देने के लिए पात्रों का राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार कर उन्हें पेंशन लाभ दिया जाएगा। ई श्रम पोर्टल पर दुकानदार, खुदरा व्यापारी, रिटेल ट्रेडर्स, स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति को जोड़ना है। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत सीनियर सिटीजन को सामाजिक सुरक्षा के साथ पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। लघु व्यापारी, दुकानदार, ट्...