श्रावस्ती, सितम्बर 10 -- श्रावस्ती। साइबर अपराध व फ्रॉड के विरुद्ध व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष गिलौला विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गिलौला पुलिस टीम ने प्रेम कुमार शुक्ला इंटर कॉलेज एकघरवा में साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। जिसमें छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी से बचने की जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों ने बताया कि बैंकिंग धोखाधड़ी ने बचने के लिए पासवर्ड व ओटीपी साझा न करने, फर्जी कॉल, लिंक एवं क्यूआर कोड को साझा न करने से स्कैम से बचे रहेंगे। विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...