मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं.माड़ीपुर में बीते साल 26 सितंबर को क्यूआरटी के बाइक सवार दो जवानों पर जानलेवा हमला करने के आरोपित दो युवकों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में क्यूआरटी गश्ती दल में शामिल जवान संतोष कुमार के प्रतिवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। थानेदार मनोज साह ने बताया कि मामले में आरोपित माड़ीपुर स्पीकर चौक निवासी राजा मियां और गफूर आशिफ उर्फ शहबाज को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...