नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राजस्थान की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने करारा तंज कसा है। गहलोत द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर दिए गए बयान पर शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी लपेटे में ले लिया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए 'आलू से सोना' बनाने वाले बयान की याद दिला दी। गहलोत ने AI को जोड़ा राजीव गांधी से दरअसल, अशोक गहलोत हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित ओबीसी काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भारत की तरक्की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरदृष्टि का परिणाम है।" उन्हो...