रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के जेल से बाहर आते ही सियासत गर्माने लगी है। सभी की निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि आजम का अगला कदम क्या होगा? हालांकि, मीडिया से बातचीत में बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के सवाल पर आजम ने साफ कहा कि कयास लगाने वालों से पूछिए...। छह माह बाद यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले सपा के बड़े मुस्लिम चेहरे का जेल से बाहर आते ही सियासी गुणाभाग भी शुरू हो गए हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से आजम के अगले कदम का अंदाजा लगा रहा है। हालांकि, 23 माह बाद सीतापुर जेल से रिहा होकर आजम खां ने बरेली की सीमा पर और धमोरा में मीडिया से चलते-चलते बातचीत की। उनसे जेल में बिताए गए समय पर सवाल पूछा गया तो जवाब में इतना ही कहा पत्ता पत्ता ब...