नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के रिलेशनशिप को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रहती हैं। कभी उनका नाम एक दिग्गज क्रिकेटर की बेटी के संग जोड़ा जाता है तो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ। क्या गिल वाकई किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं? 25 वर्षीय बल्लेबाज ने खुद ही आईपीएल 2025 के बीच अपना रिलेशनशिप स्टेटस क्लियर कर दिया है। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह तीन साल से सिंगल हैं। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कप्तान कर रहे हैं। गिल की अगुवाई वाली टीम 8 मैचों छह जीत के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में अभी शीर्ष पर काबिज है। गिल ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं पिछले तीन साल से अधिक समय से सिंगल हूं। मेरे बारे में कई तरह की अटकलें और अफवाहें उड़ी हैं, जो मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं। और कभी-कभी यह इतना हास्यास्...