बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- क्या है फॉर्म रजिस्ट्री: फॉर्म रजिस्ट्री के माध्यम से किसान का रिकॉर्ड मसलन, उनकी पहचान, जमीन का विवरण और खेती-बाड़ी के बारे में डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाता है। उद्देश्य किसानों को 'किसान आईडी' यानी किसान पंजीकरण संख्या देना है, जो उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से प्राप्त करने में मदद मिल सके। साथ ही कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत हो। किसानों की परेशानी: फार्म रजिस्ट्री के लिए किसानों के नाम से जमीन का जमाबंदी होना जरूरी है। जबकि, शुरुआत में वंशावली के आधार पर ही कई किसानों ने योजना का लाभ लिया था। जिनके नाम से जमाबंदी नहीं हैं, उन्हें अब परेशानी उठानी पड़ रही है। ई-केवाईसी करने के दौरान कृषि समन्वयक किसान की आंख की पुतली (रेटिना) की तस्...