नई दिल्ली, जनवरी 29 -- शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन में बिजी शाहिद ने हाल ही में एक स्टेटमेंट दिया कि कुछ एक्टर्स खुद मे रहते हैं। शाहिद ने भले किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन ऐसा कहा जाने लगा कि शाहिद ने शायद सलमान का नाम लिया है। अब शाहिद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।क्या बोले शाहिद एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, 'हां लेकिन मुझे 1-2 लोगों ने मैसेज किया ऐसा सोच कर। मैं तो सच में ऐसे ही बात कर रहा था, सोचा भी नहीं था। लेकिन अगर मुझे किसी को सच में निशाना साधना था वो कभी वो नहीं होगा जो इतना सीनियर हो, इतना स्थापित हो और जिनकी मैं इतनी रिस्पेक्ट करता हूं। बस यही क्लीयर करना है।'शाहिद हो रहे थे ट्रोल दरअ...