नई दिल्ली, जून 5 -- भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रजत पाटीदार की दिल खोलकर तारीफ की है। गावस्कर ने कहा कि 32 वर्षीय पाटीदार में कोई ईगो नहीं है क्योंकि वह सीनियर से सलाह-मशविरा करने में बिलकुल नहीं झिझकते। पाटीदार ने आईपीएल 2025 में अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया। उन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को खिताब दिलाया। आरसीबी ने 18 सालों में पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। आरसीबी में विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं। आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया। हाई प्रेशर वाले मैच में भी पाटीदार ने काफी संयम दिखाया। 75 वर्षीय गावस्कर ने कहा, ''उसकी कप्तानी बेहद प्रभावशाली रही। कई बार जब आपकी टीम में इतने सारे सुपरस्टार ख...