नई दिल्ली, जुलाई 18 -- मुनव्वर फारूकी कॉमेडियन, एक्टर होने के बाद अब रिएलिटी शो होस्ट भी करने के लिए तैयार है। उनका शो आ रहा है द सोसाइटी। मुनव्वर बिग बॉस शो का हिस्सा भी रहे हैं और अब उन्होंने बतौर होस्ट भी काम करना शुरू कर दिया है तो इस वजह से उनसे सवाल किया गया कि क्या वह बिग बॉस 17 शो को भी होस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो जानें उन्होंने क्या बोला।क्या बोले मुनव्वर मुनव्वर ने एक इवेंट में कहा, 'बिग बॉस तो मैं कभी होस्ट नहीं करूंगा। मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं कि वो जो सलमान भाई करते हैं वीकेंड पर, वो उनकी जगह पर और कोई नहीं कर सकता।'सलमान भाई से क्या सीखा मुनव्वर ने आगे यह भी कहा, 'मैंने सलमान भाई से काफी चीजें सीखी हैं। मैंने सलमान भाई से लेट आना सीखा है इसलिए मैं कई जगह पर लेट जाता हूं। मैंने सलमान भाई से दयालु रहना भी सीखा है क्...