नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- अक्षय कुमार ने साइबर अवेयरनेस मंथ अक्तूबर 2025 के प्रोग्राम में एक शॉकिंग घटना बताई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ऑनलाइन गेम खेलती थी। साथ खेलने वाले ने उनकी बेटी से उसके न्यूड फोटोज मांगे। अक्षय ने चिंता जताई कि इस तरह से बच्चे ब्लैकमेलिंग में फंसकर आत्महत्या भी कर सकते हैं। अक्षय ने मांग की कि बच्चों को स्कूल में इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। बता दें कि अक्षय कुमार की बेटी की उम्र 13 साल है।बेटी को आए मैसेज अक्षय बोले इवेंट में बोले, 'एक छोटा सा वाकया आप लोगों को सुनाना चाहता हूं जो मेरे घर पर कुछ महीने पहले घटी थी। मेरी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी। कुछ वीडियो गेम्स होते हैं जिन्हें आप अजनबियों के साथ खेल सकते हैं। जब खेल रहे होते हैं तो सामने से कभी मैसेज आता है, ओ ग्रेट, फैंटास्टिक, बहुत शिष्ट मैसेज। अचा...