नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- अकसर कई बार ट्रैवलिंग के दौरान कुछ लोग सफर को टेंशन फ्री बनाए रखने के लिए पानी की कुछ बोतलें गाड़ी में ही स्टोर करके रख लेते हैं। जो कई बार यात्रा के बाद भी गाड़ी में ही पड़ी रह जाती हैं। ऐसी बोतल में रखा पानी क्या बाद में पीने के लिए सुरक्षित रहता है? अगर आप यह सोचकर प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी पी लेते हैं कि बोतल तो बंद है तो इसका पानी भी पीने के लिए सुरक्षित ही होगा। तो आपको बता दें, ऐसा बिल्कुल नहीं है। आइए जानते हैं गाड़ी में रखी प्लास्टिक की बोतलों का पानी क्यों नहीं पीना चाहिए। ऐसा करने से सेहत को क्या बड़े नुकसान हो सकते हैं।गाड़ी में रखी प्लास्टिक की बोतल का पानी क्यों नहीं पीना चाहिएबैक्टीरिया का विकास प्लास्टिक की बोतलों में जमा गर्म, रुका हुआ पानी बैक्टीरिया के लिए आदर्श प्रजनन स्थल होता है। जर्नल ऑफ...