लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर में संगीत नाटक अकादमी स्थित संत गाडगे जी महाराज सभागार में शनिवार की शाम बॉलीवुड गजलों के नाम रही। मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने अपनी सुरीली आवाज से महफिल सजा दी। अजीज ने जब जिंदगी जब भी तेरी बज्म में लाती है हमें, ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती है हमें.. सुनाया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। उन्होंने कैसे सुकून पाऊं तुझे देखने के बाद, अब क्या गजल सुनाऊं तुझे देखने के बाद... सुनाकर महफिल लूट ली। तलत ने फिर छिड़ी रात बात फूलों की, रात है या बरात फूलों की.. सुनाकर श्रोताओं का खूब ध्यान आकर्षित किया। आईना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे.. आदि गजलों की दिलकश गायकी से समां बांधा। मंच संचालन सुनील ने किया। इस दौरान प्रख्यात तबला वादक जीतू शंकर ने सुर के साथ अपने तबले की थाप मिलाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध ...